पढिए: गोशन स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वाले नानकमत्ता के ग्राम मोहम्मदगंज निवासी किसान परिवार के विरेंदर सिंह सी ए बने।
डेलॉइट हास्किंस एंड सेल्स गुड़गाँव में सहायक प्रबंधक पद पर हैं कार्यरत।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: शिक्षा ग्रहण कर दृढ़ संकल्प के साथ कुछ कर दिखाने का हौसला लिए छात्र ने ना केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है बल्कि समाज एवं परिवार का कद भी गर्व से ऊंचा किया है। नगर के समीपवर्ती ग्राम मोहम्मदगंज निवासी सरवन सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की जो वर्तमान में विरेंदर सिंह डेलॉइट हास्किंस एंड सेल्स गुड़गाँव में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं।
सोमवार को गोशन स्कूल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विद्यालय की अध्यक्षा सरोज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विरेंदर सिंह गोशन स्कूल के होनहार विद्यार्थी रहे हैं जिन्होंने वर्ष २००१ में कक्षा - नर्सरी में प्रवेश लिया था। उन्होंने सम्पूर्ण स्कूली शिक्षा 15 वर्षों तक गोशन से प्राप्त की एवं स्नातक (बी.कॉम.) दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। वर्ष 2015-2016 बैच के छात्र, मोहम्मद गंज, नानकमत्ता निवासी विरेंदर सिंह पुत्र श्रीमती कलजीत कौर एवं श्री सरवन सिंह ने सी ए की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र एवं स्कूल का नाम रोशन किया। वर्तमान में विरेंदर सिंह डेलॉइट हास्किंस एंड सेल्स गुड़गाँव में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं।विरेंदर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता एवं गुरुजनों को दिया। विद्यालय प्रबंधक डॉ सुरेश चंद्र जोशी , प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल ने उन्हें सम्मान्नित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उप-प्रधानाचार्य दमनप्रीत कौर, शिवदत्त जोशी, हेम कांडपाल, नीरज जोशी, नवीन शर्मा, सुनील पुजारी, सोनी कांडपाल, नीलम सोराड़ी, ममता अग्रवाल, संगीत कौर, पानदेव जोशी, हरजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।
0 Response to "पढिए: गोशन स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वाले नानकमत्ता के ग्राम मोहम्मदगंज निवासी किसान परिवार के विरेंदर सिंह सी ए बने। "
एक टिप्पणी भेजें