रुद्रपुर: पुलभट्टा पुलिस ने करीब दस लाख कीमत की 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार किया ।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: चैकिंग के दौरान थाना पुलिस ने लाखों रुपए कीमत की मादक पदार्थ के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि जनपद उधम सिंह नगर ने पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान पुलभट्टा से भंगा को जाने वाले रास्ते में रेलवे क्रासिग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चैक किया तो तलाशी के दौरान उसके पास से105 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राम बहादुर पुत्र नेम चन्द्र निवासी रम्पुरा शाही थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश, हाल निवासी शान्ति कालोनी भदईपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर बताया है। आरोपी ने बताया कि वह एक 10 टायर ट्रक का मालिक है और अपना ट्रक खुद चलता है एक वर्ष पूर्व उसकी जान पहचान आकाश पुत्र राम अवतार अग्रवाल निवासी भिलौर थाना बहेडी जिला बरेली से हुई जिसका अग्रसेन अस्पताल के पास गैराज था जो उसने रुद्रपुर में बंद करने के बाद में लालपुर में खोल लिया है जो स्मैक का बड़ा डीलर है जिसने इसी स्मैक तस्करी से अपार सम्पत्ति अर्जित कर रखी है।आकाश अग्रवाल ट्रक चालको की मदद से बहेडी से स्मैक लाकर आस पास के क्षेत्रो में रुद्रपुर, हल्द्वानी, किच्छा, सितारगंज आदि स्थानो में बड़ी मात्रा में तस्करी करता है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21/ 29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 10.50 लाख रुपये आकी गयी है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिंह, सिपाही हेन्द्र सिंह, मनोज मेहरा, दीपक बिष्ट, गजेन्द्र सिंह, हेमन्त कुमार, अनुचर बालम, शामिल हैं।
0 Response to "रुद्रपुर: पुलभट्टा पुलिस ने करीब दस लाख कीमत की 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार किया ।"
एक टिप्पणी भेजें