-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिए :  चोर चोर मौसेरे दो भाइ पुलिस के हत्थे चढ़े ,तमंचे , कारतूस व हजारों रुपए की नकदी बरामद ।

पढिए : चोर चोर मौसेरे दो भाइ पुलिस के हत्थे चढ़े ,तमंचे , कारतूस व हजारों रुपए की नकदी बरामद ।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: कहावत में सुना करते थे चोर चोर मौसेरे भाई , ऐसे ही दो मौसेरे भाइयों को पुलिस ने बुजुर्ग महिला से बैंक में ठगी कर हजारों रुपए की रकम उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस तथा हजारों रुपए की नकदी भी बरामद की है।
          बुधवार को जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक अभय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया काशीपुर की थाना आईटीआई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवलालपुर अमरझण्डा से बालाजी मन्दिर वाले रास्ते से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों की तलाशी लेने पर आरोपी मुस्तफा पुत्र सब्बीर अली जाफरी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस व 47500  रूपये की नगदी तथा दूसरे आरोपी जहीर अब्बास पुत्र श्री जहूर हुसैन के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर  एक  कारतूस 46000/- रूपये की नगदी बरामद हुई है। दोनों आरोपी निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 104 फर्स्ट फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) के निवासी गण है। बताया की बीती 27 फरवरी 2023 को तेन्जिंग डोलकर पुत्री स्व: कृमा लैसी निवासी धानाचुली थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल हाल एकाउंटेन्ट प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नारायण नगर थाना आईटीआई की तहरीर पर  चैती चौराहा फायर स्टेशन के पास स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रूपये निकालने के बाद रूपयो को गिनते समय बगल में खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनसे नोटो के सीरीज चैक करने हेतु बताने तथा उसके पैसे गिनते-गिनते नोटो की गड्डियो में से ठगी कर 41,500/- रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में एक मुकदमा धारा 379 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम दोनों मौसेरे भाई हैं । हम लोग नग-पत्थर का काम करते है तथा चलते फिरते चोरी करते हैें पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह  , चौकी पैगा प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, राकेश राय, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र राणा, आरक्षी अमित राणा जितेंद्र नेगी गणेश मेहरा नीरज शुक्ला ग्रीस कांडपाल दलीप सिंह आदि शामिल है।

0 Response to "पढिए : चोर चोर मौसेरे दो भाइ पुलिस के हत्थे चढ़े ,तमंचे , कारतूस व हजारों रुपए की नकदी बरामद ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article