नानकमत्ता: गुरु नानक इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में 51 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किए।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख एवं चेयरमैन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बुधवार को नगर के गुरु नानक इंटर कॉलेज नानकमत्ता में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में खटीमा एवं सितारगंज ब्लॉक के 51 चिन्हित दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल सुनने वाली मशीन तथा अन्य सहायक उपकरण वितरण किए गए।आयोजित शिविर का उद्घाटन सितारगंज ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर एवं नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दलेल सिंह राजपूत, उप खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव, प्रधानाचार्य तरसेम सिंह, समग्र शिक्षा समन्वयक सुमन नेगी, डॉक्टर श्रीकांत पांडे, डॉ. पप्पू गुप्ता, ह्रदेश चौहान ,जसोद मेहता, जितेंद्र राणा, दिनेश चौहान, संपूर्ण सिंह निर्मल सिंह ,डॉ प्रशांत विश्वास उपस्थित थे।
0 Response to "नानकमत्ता: गुरु नानक इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में 51 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किए।"
एक टिप्पणी भेजें