-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिए: चैकिंग के दौरान तेंदुए की खाल के साथ कार सवार चार लोग पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट के हत्थे चढ़े।

पढिए: चैकिंग के दौरान तेंदुए की खाल के साथ कार सवार चार लोग पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट के हत्थे चढ़े।

पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार तो पुलिस महा निरीक्षक ने 5000 के इनाम की घोषणा की।

राजीव कुमार सक्सेना 

रुद्रपुर: चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ कार सवार चार लोगों को वन्य जीव की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। उच्च अधिकारियों ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
   
मंगलवार को जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक अपराध ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान गोला पुल कट के पास आल्टो कार जिसका नम्बर UA04E 7218 को रोककर तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में तेंदुए की खाल बरामद हुई । पुलिस ने खाल व मय कार  में सवार चार लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुरेन्द्र सिह बगडवाल पुत्र किशन सिह ,रोहित कुमार पुत्र बसन्त लाल निवासी ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल व हीरालाल पुत्र स्व: कुशी राम निवासी ग्राम दाडिम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल तथा  त्रिलोक नाथ पुत्र स्व: फकीर नाथ निवासी ग्राम टुठरा थाना द्वाराहाट जिला अल्मोडा  बताया है।बरामदा खाल के बारे में पूछने पर पकडे गये आरोपी त्रिलोक नाथ ने बताया गया कि  गुलदार की खाल को उसे चन्दन सिह निवासी मिडार जिला चम्पावत ने 4 लाख रुपये के हिसाब से दी थी चन्दन सिह ब्लाक प्रमुख पति नथुवाखान लाखन सिह के बगीचे में माली का काम करता है ।  हम लोगों ने गुलदार की खाल 5 लाख रुपये के हिसाब से बहेडी में एक उस्मान नामक व्यक्ति को देनी थी । पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी वन्य जीव जन्तु से सम्बन्धित भालू की पित्त और बाघ की खाल की तस्करी कर चुके है । आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा  9/39/44/48(A)/49(B)/51वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 व 429 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। इधर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ किसी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम तथा पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र ने 5000 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,उपनिरीक्षक पवन जोशी ,  दीपा अधिकारी , मुख्य आरक्षी प्रताप सुयाल  धरमवीर सिह,  ललित चौधरी , महेन्द्र सिह,  चारु पन्त ,  दीपक बिष्ट,   ललित कुमार , मनोज  मेहरा शामिल हैं।

0 Response to "पढिए: चैकिंग के दौरान तेंदुए की खाल के साथ कार सवार चार लोग पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट के हत्थे चढ़े।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article