पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने तीन लाख रुपये कीमत की 30 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया ।
राजीव कुमार सक्सेना।
पुलभट्टा: पुलिस ने लाखों रुपये कीमत की मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने नगदी व नशे में प्रयुक्त सामाग्री बरामद की है।
सोमवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे क्रासिग पार कर बंगाली कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर से गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वेदप्रकाश पुत्र महेन्द्र पाल किसके कब्जे से तलाशी के दौरान 14 ग्राम स्मैक तथा दूसरे ने अपना नाम विपिन पुत्र महेन्द्र पाल निवासी टीचर्स कालोनी किच्छा थाना पुलभट्टा इसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक व तीसरे ने अपना नाम सुमन्त श्रीवास्तव पुत्र रामरतन निवासी विकास कालोनी अरुण तनेजा के पास थाना किच्छा के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें आटा मांडा बरली निवासी गंगवार नाम का व्यक्ति स्मैक की डिलीवरी करता है। स्मैक को नशेडियों को फुटकर में बेचते है । बताया की उनके गिरोह का सरगना ननुवा हैं जो गंगवार के मोबाइल में ऑनलाइन लेन-देन करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, बीडी, मार्चीस ,स्मैक पीने के प्रयोग होने वाले फायल पेपर , 2690 रुपये नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों व वांछित आरोपी गंगवार के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 8/21/27/29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है । वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक पवन जोशी, प्रताप सुयाल , मुख्य आरक्षी धरमवीर सिह, आरक्षी ललित चौधरी , मेहन्द्र सिह, ललित कुमार , मनोज मेहरा शामिल है।
0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने तीन लाख रुपये कीमत की 30 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया ।"
एक टिप्पणी भेजें