नानकमत्ता : पुलिस ने रबर की ट्यूब में भरी 40 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर दबोचा।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रविवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवकली जाने वाले रास्ते से बकरी झाला के पास एक व्यक्ति को रबड़ की ट्यूब में भरी 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरजीत सिंह पुत्र काला सिंह निवासी ग्राम मटिहा बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्र में नशा को खोरो को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 Response to "नानकमत्ता : पुलिस ने रबर की ट्यूब में भरी 40 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें