नानकमत्ता: होली त्योहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया ।
मंगलवार को खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव के साथ जिले से पहुंची पुलिस फोर्स ने थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू किया पुलिस का फ्लैग मार्च थाने से प्रारंभ होता हुआ नगर के मुख्य बाजार के साथ ही विभिन्न मार्गों पर पहुंचा। बता देगी होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा नगर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने आमजन को सूचित किया कि होली का पर्व शांति एवं भाई चारे के साथ मनाएं किसी भी प्रकार का झगड़ा फसाद करने से बचें व त्योहार के दिन बिना कार्य से कोई भी वाहन लेकर सड़क पर ना निकले। विवाद की स्थिति होने पर तत्काल पुलिस को सूचना करें।
0 Response to "नानकमत्ता: सीओ वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में किया फ्लैग मार्च। "
एक टिप्पणी भेजें