सितारगंज:- बारहाराणा प्रताप स्मारक, में ए.आई.सी.आर.पी. साहीवाल परियोजना द्वारा ट्राइबल सब- प्लॉन के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन।
रिपोर्ट संदीप सिंह बिष्ट
सितारगंज: पन्तनगर कृषि विश्व विद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना- साहीवाल के द्वारा ट्राइबल सब प्लॉन के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन सिडकुल क्षेत्र के बारहाराणा प्रताप स्मारक, सितारगंज स्थित किया गया। जिसमें डा. एस.पी. सिंह, अधिष्ठाता, पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय द्वारा पशुपालन की उपयोगिता एवं महत्व के विषय पर व्याख्यान दिया साथ ही डा. शिव कुमार, परियोजनाधिकारी द्वारा उन्नत पशु पालन एवं प्रबन्धन के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।गोष्ठी में डा. आर. के. शर्मा, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (एल.पी.एम.) द्वारा कुक्कुट पालन प्रबंधन पर व्याख्यान दिया गया तथा डा. एस. के. सिंह, संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डेरी फार्म द्वारा बकरी पालन के प्रबंधन के विषय पर व्याख्यान दिया।
डा. संदीप कुमार तलवार, पशुचिकित्साधिकारी द्वारा पशु रोगों से जुड़ी जानकारी एवं उनका समाधान भी बताया गया, तथा गोष्ठी के दौरान किसानों को टब, बाल्टी, तथा मिनरल मिक्सचर, कैल्शियम, लीवर टानिक, किलनी हटाने के लिए साबुन तथा कीड़ो की दवाई का वितरण भी किया गया। गोष्ठी में कुल 124 पशु पालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा पशुपालकों के सवालों के जवाब दियें। इस दौरान गोष्ठी का शुभारंभ श्रीपाल राणा, अध्यक्ष, बारहाराणा प्रताप स्मारक, सितारगंज ने किया। गोष्ठी का संचालन सुरेश सिंह राणा, कोषाध्यक्ष, बारहाराणा प्रताप स्मारक, सितारगंज एवं धन्यवाद प्रस्ताव श्री भुवन सिंह राणा जी द्वारा किया गया। इस दौरान वहा उदय राणा, हरीश सिंह, जीवन सिंह, अमरनाथ एवं पदमा देवी आदि उपस्थित रहें।
1

0 Response to "सितारगंज:- बारहाराणा प्रताप स्मारक, में ए.आई.सी.आर.पी. साहीवाल परियोजना द्वारा ट्राइबल सब- प्लॉन के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन। "
एक टिप्पणी भेजें