-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता:  कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी की सतर्कता से  मोबाइल चोरी का खुलासा ,तीन मोबाइल चोर दबोचे।

नानकमत्ता: कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी की सतर्कता से मोबाइल चोरी का खुलासा ,तीन मोबाइल चोर दबोचे।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता: ठेला लगाकर आम बेचने बाले विकलांग युवक का मोबाइल चोरी कर ले जाने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
          शनिवार को थाने के उप निरीक्षक कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 7 गल्ला मंडी नानकमत्ता निवासी प्रेम पाल पुत्र दया राम ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बीती 12 जुलाई की दोपहर में वह नानकमत्ता सतसंग घर के सामने दूसरी ओर आम की ठेली लगाकर आम बेच रहा था तभी एक बाईक सवार उसके पास आकर रुका जिस पर तीन लोग बैठे थे आगे मोटर साईकिल चलाने वाले ने उससे आम का रेट पूछा और दो किला आम तोलने को कहा वह आम  तोलने लगा तो मोटरसाइकिल में बीच में बैठे युवक ने उससे मोबाईल बात करने के लिये माँगा और बात करने लगा जब उसने आम तोल कर ठेली के किनारे रखकर पैसे माँगे तो उक्त ने पैसे नही दिये और आम व मोबाईल लेकर मोटर साईकिल से तीनों फरार हो गए। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञातो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मोबाइल चोरी के आरोपी कस्बे में घूम रहे हैं सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नगर के बाउली साहिब के पास से एक बाइक पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इमरान पुत्र मुख्तयार खान , अफसर अली पुत्र साबिर अली वार्ड नंबर 4 नूरी मस्जिद खटीमा, व तीसरे ने अपना नाम अफजाल पुत्र साबिर अली निवासी वार्ड नंबर 2 नई बस्ती खटीमा बताया, तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया। दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी कर तीनों आरोपियों का चालन कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। पकड़ने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक लक्ष्मण जोशी, सिपाही नवनीत कुमार प्रवीण गोस्वामी शामिल है।

नशा तथा अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता : लक्ष्मण जोशी।

नानकमत्ता: उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस अपराध के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रही है अपराधिक कार्य करने वाला व्यक्ति किसी रूप में बख्शा नहीं जायेगा । शहर में होने वाले अपराध या नशा कारोबार करने वाले की सूचना पुलिस को देकर पुलिस का सहयोग करें ताकि समय पर नशे के कारोबार व अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।




                                                  


        











 

0 Response to "नानकमत्ता: कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी की सतर्कता से मोबाइल चोरी का खुलासा ,तीन मोबाइल चोर दबोचे। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article