नानकमत्ता: सोशल मीडिया पर डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: सोशल मीडिया पर डेरा प्रमुख को जान से मारने की धमकी देने वाले दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने सौंपी गई तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चरनजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी डेरा कार सेवा नानकमत्ता साहिब ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि जगीर सिंह जख्मी व परमजीत सिंह खालसा ने दो अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह के खिलाफ झूठा प्रचार करने तथा साजिश के तहत डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह के खिलाफ संगत को भड़काने व उनकी छवि को धूमिल करने व कमेटी गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में दखलअंदाजी करने तथा बाबा की फोटो लगाकर गलत पोस्ट डाली है। जबकि गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब कमेटी व डेरा कार सेवा नानकमत्ता साहिब दोनों अलग संस्थायें है। तहरीर में आरोप है कि यह लोग बाबा तरसेम सिंह को जान से मारने की साजिश कर रहे हैं। जो कभी भी जान लेवा हमला कर सकते हैं। सौंपी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तहरीर में नामजद दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 120 बी 504 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इधर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
0 Response to "नानकमत्ता: सोशल मीडिया पर डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।"
एक टिप्पणी भेजें