
नानकमत्ता: भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उप तहसील जा धमके किसान आयोग के उपाध्यक्ष राज्यपाल सिंह
किसान ने रजिस्ट्रार कानूनगो पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।
सुविधा शुल्क मांगने वाले कर्मचारी ,अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
नायाब तहसीलदार से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: किसान से दाखिल खारिज के नाम पर मांगी जा रही सुविधा शुल्क की शिकायत मिलने पर उप तहसील नानकमत्ता पहुंचे उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष ( दर्जा मंत्री) राजपाल सिंह ने किसान के मामले का संज्ञान लेते हुए उप तहसील नानकमत्ता में तैनात कानूनगो पंकज कुमार की जमकर फटकार लगाई।
सोमवार को उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह को नानकमत्ता के ग्राम दीननगर निवासी किसान परमजीत सिंह पुत्र नारायण सिंह ने एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी जसविंदर कौर ने ग्राम बिधुईया एवं देवकली में जमीन खरीदी है जिसकी रजिस्ट्री हो चुकी है। जमीन की दाखिल खारिज की फाइल उप तहसील में लंबित पड़ी हुई है। पत्र में किसान का आरोप है कि दाखिल खारिज कराने के लिए उप तहसील नानकमत्ता में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो पंकज कुमार द्वारा उनसे हजारों रुपए की सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। सुविधा शुल्क ना देने के कारण रजिस्ट्रर कानूनगो द्वारा टालमटोल की जा रही है। किसान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नानकमत्ता की उप तहसील पहुंचे किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने नायाब तहसीलदार राजेन्द्र सनवाल से रजिस्ट्रार कानूनगो पंकज कुमार को उनके कार्यालय में बुलवाया तथा मौके पर ही किसान परमजीत सिंह की दाखिल खारिज की फाइल को लंबित रखने का कारण पूछा, स्पष्ट जवाब ना दे पाने पर उन्होंने नायाब तहसीलदार से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा हैं। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर ही दूरभाष पर जिला अधिकारी उधम सिंह नगर से उप तहसील में किसानों के साथ दाखिल खारिज के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत भी की है। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार हर वर्ग हर किसान के हित में कार्य कर रही है। काम के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने वाले कर्मचारी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। यहां ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पति गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह बल, किसान परमजीत सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
मामले का संज्ञान होने पर लंबित पड़ी दाखिल खारिज की सभी फाइलों का दो दिन के भीतर रजिस्ट्रार कानूनगो को निस्तारण करने के निर्देश दे दिए है साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत है।
राजेन्द्र सनवाल
नायाब तहसीलदार
नानकमत्ता।
दाखिल खारिज के नाम पर किसान से सुविधा शुल्क मांगने के आरोप की मुझे कोई जानकारी नहीं है। ऐसा कोई मामला नहीं है।
पंकज कुमार
रजिस्ट्रार कानूनगो उप तहसील नानकमत्ता
0 Response to "नानकमत्ता: भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उप तहसील जा धमके किसान आयोग के उपाध्यक्ष राज्यपाल सिंह "
एक टिप्पणी भेजें