
नानकमत्ता: पुलिस ने चाकू व तमंचा के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार , भेजा जेल।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध असला रखने वाले लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने बाउली साहिब पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू अंसारी पुत्र शकील अहमद वार्ड नं 4 इस्लामनगर थाना खटीमा बताया है। वहीं पुलिस ने प्रतापपुर चौकी के पीछे डैम के बंदे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिकेत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम मगरसङा थाना सितारगंज बताया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अलग-अलग धाराओं 4/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक लक्ष्मण जोशी, उपनिरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, सिपाही अमित देवरानी, नवीन जोशी, शामिल है
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने चाकू व तमंचा के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार , भेजा जेल।"
एक टिप्पणी भेजें