-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता:बारिश होते ही नगर पंचायत नानकमत्ता के विकास की खुली पोल,रास्ते में जलभराव होने पर वार्ड वासियों ने जमा गंदगी की करी स्वयं सफाई।

नानकमत्ता:बारिश होते ही नगर पंचायत नानकमत्ता के विकास की खुली पोल,रास्ते में जलभराव होने पर वार्ड वासियों ने जमा गंदगी की करी स्वयं सफाई।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता: नगर पंचायत नानकमत्ता के साढे 4 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की बारिश ने पोल खोल कर रख दी।
        सोमवार को हुई बारिश से नगर पंचायत नानकमत्ता के मंडी वार्ड 7 के  रास्ते में जलभराव होने के कारण वार्ड वासियों को आवागमन में भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। इस मार्ग पर जलभराव होने पर वार्ड वासियों ने स्वयं हावड़ो से मार्ग में जमा पानी के निकासी का रास्ता बनाया ।बता दे कि नगर पंचायत नानकमत्ता में विकास की गंगा इतनी बह रही है कि अब लोगों के घरों को जाने वाले मार्ग जलभराव के कारण जलमग्न होते दिखाई दे रहे हैं। यहां चुनाव को लगभग साढे चार साल पूरे हो गए हैं इसके बावजूद भी मंडी वार्ड सात के इस मार्ग के सुधार करने की जहमत ना तो यहां तैनात अधिशासी अधिकारी ने उठाई  और ना ही यहां से चुनाव जीतकर चेयरमैन की कुर्सी पर विराजमान हुए चेयरमैन साहब को दिखाई दे रहा है। वर्षों पुराने इस मार्ग का पुनः निर्माण ना कराए जाने से वार्ड वासियों में नगर पंचायत विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि चुनाव जीतने के बात ना तो यहां के सभासद ने किसी की सुध ली है और ना ही यहां चेयरमैन द्वारा विकास का कोई कार्य कराया गया है। लोगों का कहना है कि आगामी चुनाव में वार्ड के लोग विकास का वादा करने का प्रलोभन देकर जनता से वोट लेने वालों को सबक सिखाएंगे।

0 Response to "नानकमत्ता:बारिश होते ही नगर पंचायत नानकमत्ता के विकास की खुली पोल,रास्ते में जलभराव होने पर वार्ड वासियों ने जमा गंदगी की करी स्वयं सफाई।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article