
नानकमत्ता: नगर पंचायत ईओ की घोर लापरवाही, 17 सफाईकर्मियों के बाद भी कूडे से पटी है, नालियां ।
सरकार के स्वच्छता अभियान को लग रहा है खुलेआम पलीता।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर पंचायत कार्यालय में तैनात अधिशासी अधिकारी की घोर लापरवाही व उपेक्षाओं के चलते नगर की सफाई व्यवस्था चौपट हो चली है। जिससे सरकार के स्वच्छता अभियान को खुलेआम पलीता लग रहा है।
सात वार्ड हैं , प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई के लिए कागजों में प्रत्येक वार्ड पर सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं जिनको नगर व नालियों की साफ, सफाई के लिए तैनात कर रखा आलम यह है कि यहां कि नगर पंचायत नानकमत्ता के पास 17 सफाई कर्मचारी होने के बाद भी नगर की नालियां कूडा कचरे व मिट्टी से पटी हुई है। यहा अधिशासी अधिकारी की नगर के प्रति उपेक्षा तथा लापरवाही के चलते सफाई कर्मचारी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। वार्ड वासियों का आरोप है कि नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा साफ सफाई का यूजर चार्ज लेने के बावजूद भी कुछ वार्डों में तैनात सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मनमानी के चलते सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है तथा सफाई कर्मचारी समय पर कूड़ा नहीं उठा रहे हैं। लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। नगर में फैल रही गंदगी को लेकर लोगों में खासा आक्रोश पनप रहा है।
0 Response to "नानकमत्ता: नगर पंचायत ईओ की घोर लापरवाही, 17 सफाईकर्मियों के बाद भी कूडे से पटी है, नालियां ।"
एक टिप्पणी भेजें