
नानकमत्ता: अधिशासी अधिकारी की घोर लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी,शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रहा समस्या का निराकरण।
नालिया चौक होने से नगर के वार्ड 6 में हुआ जल भराव, लोग परेशान ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: बीती देर रात हुई घनघोर बारिश से नगर के वार्ड नंबर 6 में नालियां चोक होने के कारण जल भराव हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बता दे कि मंगलवार की बीती देर रात हुई मूसलाधार बारिश से नगर के कई वार्डों में जलभराव हो गया नालियां गंदगी से चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण पानी सीसी मार्गो में जाम होने के साथ ही घरो में घुस गया। गौरतलब रहे की नगर पंचायत नानकमत्ता में सात वार्ड हैं, सभी वार्डों की सफाई के लिए प्रत्येक वार्ड पर दो सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
यहां तैनात अधिशासी अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मनमानी करने के कारण यहां की नालियां कूडा करकट से चोक हो गयी है। नालियों में बारिश के पानी की निकासी न होने के चलते यहां जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने पर वार्ड नंबर 6 के कुछ लोगों ने रात भर पानी की निकासी को खासी जद्दोजहद की , लोगों का आरोप है कि यहां तैनात अधिशासी अधिकारी द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों में खासा आक्रोश पनप रहा है। वही पानी की निकासी ना होने के कारण थाना परिसर में भी जल भराव होने से फरियादियों को खासी दिक्कते उठानी पडी।
0 Response to "नानकमत्ता: अधिशासी अधिकारी की घोर लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी,शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रहा समस्या का निराकरण।"
एक टिप्पणी भेजें