
पुलभट्टा: बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने लम्बे समय से फरार गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर को तमंचा के साथ दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी पुलिस ने फरार गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि गैंगस्टर/ हिस्ट्रीशटर कहीं भागने की फिराक में छिपा हुआ हैं , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना पुलभट्टा में दर्ज अभियोग में वांछित फरार गैंगस्टर एक्ट का दुर्दांत आरोपी आकाशदीप उर्फ़ आकाश पुत्र मनजीत सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी बरा,को सितारगंज हाईवे पर साधु ढाबे के पीछे खेत से गिरफ्तार कर लिया, थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपी एक अभ्यस्त और शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध लूट डकैती और जानलेवा हमले के कई संगीन अपराध पंजीकृत है। जो पिछले लंबे समय से फ़रार चल रहा था। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर और एक ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुआ। जिसके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार, मुख्य आरक्षी रमेश सती, इन्द्र प्रकाश, अनिल कुमार शामिल हैं।
0 Response to "पुलभट्टा: बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने लम्बे समय से फरार गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर को तमंचा के साथ दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें