नानकमत्ता: अघोषित विद्युत कटौती से नाराज नगर के व्यापारियों ने विद्युत उप केंद्र में जाकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर विद्युत व्यवस्था के सुधार करने की मांग की।
गुरुवार को नगर के व्यापारियों ने बिजली कॉलोनी स्थित विद्युत उपकेंद्र में जाकर आघोषित विद्युत कटौती से नाराज होते हुए यहां सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा अपनी मनमानी के चलते विद्युत कटौती की जा रही है जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है तथा आमजन को विद्युत व्यवस्था बाधित रहने से भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। व्यापारियों ने चेताया कि यदि समय रहते अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार न किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष मन्नू चौहान, गौरव वर्मा, पीयूष गुप्ता, हरिओम सिंह, सहित आदि व्यापरीगण मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता: अघोषित विद्युत कटौती से नाराज व्यापारियों ने विद्युत सब स्टेशन पर सांकेतिक धरना दिया।"
एक टिप्पणी भेजें