
नानकमत्ता कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण जोशी ने पुलिस टीम संग चंद घंटो में चोरी गई नकदी के साथ चोर दबोचा।
चोरियों का खुलासा करने पर उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी की व्यापारियों ने की भूरी भूरी प्रशंसा।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: बीती रात व्यापारी के गल्ले से हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ले जाने वाले चोर को कस्बा इंचार्ज ने चंद घंटे में पुलिस टीम के साथ दबोच लिया, जबकि घटना में लिप्त एक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गुरुवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात गुरुद्वारा रोड नानकमत्ता निवासी विकास गुलाटी पुत्र धर्मवीर गुलाटी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी गुरुद्वारा रोड पर गुलाटी शूट एण्ड साङी के नाम से कपड़े की दुकान है। अज्ञात चोर दुकान में घुसकर गल्ले से सौतालिस हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं। व्यापारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 के तहत पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया । व्यापारी के गले से हजारों रुपए की नकदी चोरी की घटना के खुलासे में गठित पुलिस टीम में कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर चंद घंटों में चोरी की घटना में लिप्त आरोपी सौरभ सिंह राणा उर्फ कल्लू पुत्र बलदेव सिंह निवासी खैराना थाना सितारगंज को चोरी किए गए 43900 रूपये की नगदी व्यापारी का आधार कार्ड पैन कार्ड सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि पकड़े गए आरोपों का दूसरा साथी शिवम राणा फरार हो गया है। पुलिस ने दर्ज मुकदमे में धारा 411 एक ही बढ़ोतरी कर आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी, उप निरीक्षक संजय कुमार, सिपाही नवीन जोशी शामिल है।
चोरियों का खुलासा करने पर उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी की व्यापारियों ने की भूरी भूरी प्रशंसा।
नानकमत्ता: कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी इससे पूर्व भी तत्वरित कार्रवाई करते हुए हाल ही में हुई व्यापारी हरिशंकर किराना स्टोर से तेल कनस्तर व गुरुद्वारा रोड स्थित हरियान कांपलेक्स में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच सेन्टर से हुई हजारों रुपए की चोरी का खुलासा कर चुके हैं। चोरियों के त्वरित खुलासे किए जाने पर उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी की लोगों एवं व्यापारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
0 Response to "नानकमत्ता कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण जोशी ने पुलिस टीम संग चंद घंटो में चोरी गई नकदी के साथ चोर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें