
नानकमत्ता: एकल अभियान के तहत रक्षाबंधन कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को बहनों ने बांधी राखिया।
थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बहनों को रक्षा व सुरक्षा का आशीर्वाद एवं उपहार दिए।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: एकल अभियान के तहत रक्षाबंधन कार्यक्रम में संच की आचार्य बहनों ने थाना अध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों को राखी बाधी।
मंगलवार को एकल अभियान के तहत रक्षाबंधन कार्यक्रम कुमाऊं भाग के कार्यकारिणी उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल तथा नानकमत्ता संच प्रमुख सरोजनी राणा के नेतृत्व में मनाया गया में थाना पहुंची एकल अभियान में आचार्य बहनों ने यहा थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक संजय कुमार व पुलिस कर्मियों को राखी बांधी, इस अवसर पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बहनों को रक्षा सुरक्षा का आशीर्वाद व उपहार दिए। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने आचार्यों बहनों को नशा मुक्ति अभियान पर कार्य करने के लिए विशेष ध्यान देने तथा सहयोग देने को कहा । वहीं उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने थाना अध्यक्ष व पुलिस कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम में बिडौरा मझोला संच प्रमुख रमिता , संच की व्यास कथाकार मगेश्वरी राणा , पूजा जोशी , संच सितारगंज की व्यास कथाकार बबली राणा एवं मझोला एवं नानकमत्ता संच की आचार्य बहनें उपस्थित रही ।
0 Response to "नानकमत्ता: एकल अभियान के तहत रक्षाबंधन कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को बहनों ने बांधी राखिया। "
एक टिप्पणी भेजें