
नानकमत्ता:ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने 04.10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान व ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस टीम ने मादक पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।
बृहस्पतिवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव से मिली जानकारी के अनुसार नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ,ऑपरेशन प्रहार के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान ग्राम ध्यानपुर में राधास्वामी सत्संग भवन से करीब 200 मीटर आगे जंगल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से 04.10 ग्राम अवैध स्मैक ,एक मोबाइल फोन तथा एक हजार की नगदी भी बरामद हुई है।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत कर अरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है । पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक संजय कुमार, महिला उप निरीक्षक मंजू पंवार, सिपाही नवीन जोशी शामिल हैं।
सर जी शराब बिक्री पर भी ये ऑपरेशन होना चाहिए।
जवाब देंहटाएं