अधिशासी अधिकारी की घोर लापरवाही व उपेक्षाओ के चलते सफाई कर्मचारी कर रहे हैं मनमानी।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: सरकार के स्वच्छता अभियान को सही मायनों में नगर पंचायत नानकमत्ता पलीता लगा रहा है। बारिश के पानी से उफनाई नालियों में जमा गन्दगी बता रही कि नगर पंचायत नानकमत्ता अपने सफाई कर्मचारियों से नगर को स्वच्छ रखने के लिए कितना कार्य करा रहा है।
बता दे कि मंगलवार को हुई बारिश से नगर के दहला मार्ग पर स्थित तपेडा गांव के पास से गुजर रही नाली की लंबे समय से सफाई ना होने के कारण इसमें जमा गंदगी बारिश के पानी के भरते ही नाली से निकल कर बाहर आ गयी। गौरतलब रहे कि नगर पंचायत नानकमत्ता के पास नगर की साफ सफाई के लिए 17 सफाई कर्मचारी हैं जिनमें से प्रत्येक वार्ड पर दो सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया है। आलम यह है कि यहां तैनात अधिशासी अधिकारी की घोर लापरवाही व उपेक्षाओ के चलते सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पटरी से उतर रही नगर की साफ सफाई ना होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बता दे कि नगर पंचायत नानकमत्ता में 49 कर्मचारी तैनात हैं। इसके बावजूद भी सरकार के स्वच्छता अभियान को जानबूझकर पलीता लगाया जा रहा है।
0 Response to "नानकमत्ता: बारिश खोल रही है परत दर परत नगर पंचायत नानकमत्ता के स्वच्छता अभियान की पोल।"
एक टिप्पणी भेजें