-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता :जल पुलिसकर्मी नवनीत कुमार व सिपाही प्रवीण गोस्वामी ने दिया साहस परिचय, नानकसागर डाम के जलाशय में डूब रहे व्यक्ति को सकुशल बचाया।

नानकमत्ता :जल पुलिसकर्मी नवनीत कुमार व सिपाही प्रवीण गोस्वामी ने दिया साहस परिचय, नानकसागर डाम के जलाशय में डूब रहे व्यक्ति को सकुशल बचाया।

लाखों रुपए के कर्ज में डूबे गौरव भंडारी ने आत्महत्या के प्रयास में नाव से डाम के जलाशय में लगा दी थी छलांग।

राजीव कुमार सक्सेना


नानकमत्ता: एक व्यक्ति के जलाशय में कूदने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जलाशय में कूदे युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
शुक्रवार की दोपहर को पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने के प्रयास में नाव से नानक सागर डैम के जलाशय में छलांग लगा दी है जिससे नाव में सवार लोगों में हड़कंप मच गया, घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ,जल पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार, व आरक्षी प्रवीण गोस्वामी, मुख्य आरक्षी योगेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंच गये , साहस का परिचय देते हुए जल पुलिसकर्मी नवनीत कुमार  व प्रवीण गोस्वामी ने डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए जलाशय में छलांग लगा दी तथा नाव की मदद से डूब रहे व्यक्ति को सकुशल बचा लिया। पुलिस ने बताया कि जलाशय में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति का नाम गौरव भंडारी पुत्र राजेंद्र भंडारी है जो मूल रूप से मासी, तहसील चौखुटिया जिला अल्मोड़ा का निवासी है। जो अपनी पत्नी व 4 साल की पुत्री तथा मां के साथ पूर्णागिरि कॉलोनी अमाउ खटीमा में रह रहा है। जिसके पिता का 4 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। गौरव भंडारी अपने परिवार का इकलौता पुत्र है जिस पर परिवार की जिम्मेदारियां हैं। जो मझोला खटीमा में अंकित मित्तल की सरिया सीमेंट की दुकान पर कर्मचारी बताया जा रहा है। गौरव भंडारी लगभग 5 वर्ष पूर्व पंजाब कार्य करने गया था जहां उस पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया कर्ज न चुका पाने के कारण उसने जलाशय में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने समय‌ पर पहुंच कर बचा लिया । इधर पुलिस ने गौरव भंडारी के मलिक अंकित मित्तल को दूरभाष के माध्यम से मामले की सूचना दे दी है। साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों की लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

0 Response to "नानकमत्ता :जल पुलिसकर्मी नवनीत कुमार व सिपाही प्रवीण गोस्वामी ने दिया साहस परिचय, नानकसागर डाम के जलाशय में डूब रहे व्यक्ति को सकुशल बचाया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article