सीसीटीवी कैमरों से हुई चोरों की पहचान, चैकिग के दौरान दबोचे गये ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: पुलिस ने गुरुद्वारा रोड निवासी हरिशंकर अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय महावीर अग्रवाल की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध गोदाम से दो कनस्तर तेल व बैग जिसमें कुछ कागजात व पन्द्रह सौ रूपये की नगदी चोरी कर ले जाने का धारा 380 में अभियोग दर्ज किया था। खुलासे के लिए थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने टीम गठित की थी।
रविवार को थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी का खुलासा करने में लगी पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली शुरू की बताया की गठित टीम सिसईखेड़ा चीकाघाट पुरानी पुलिया के पास पहुंचकर चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सितारगंज की ओर से एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया जो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे से मेल खाते हुए पाये गये । पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम जावेद उर्फ सब्बू पुत्र कमालुद्दीन निवासी गौरीखेड़ा सितारगंज ,व नारायण साना पुत्र सुभाष साना निवासी बाईपास कालौनी सुभाष नगर , सितारगंज , तथा मोहम्मद हारून पुत्र अब्दुल हसन निवासी वार्ड नं. 12 बाईपास कालौनी, सितारगंज बताया ,सख्ती से पूछने पर तीनों लोगों ने चोरी करना स्वीकार किया । पकड़े गए चोरों की निशांदेही पर चोरी किये गये तेल के दोनों कनस्तर कटवाल राईस मिल के पास सेमल के पेड़ के नीचे झाड़ियों से बरामद कर ली। तथा चोरी किया बैग पांच सौ रुपये नगदी भी बरामद कर ली।घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या UK 06 AQ 0849 को सीज कर दिया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में धारा 411 ए ही बढ़ोतरी कर आरोपियों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक चंद्र सिंह, सिपाही नवनीत कुमार प्रवीण गोस्वामी शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: एस ओ देवेन्द्र गौरव की पुलिस टीम ने व्यापारी के गोदाम से चोरी किए दो तेल कनस्तर सहित तीन चोर दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें