
नानकमत्ता :पूर्व विधायक ने चोरी का खुलासा करने पर एसओ देवेंद्र गौरव व दो सिपाहियों को किया सम्मानित ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: व्यापारी के गोदाम से हुई चोरी का चन्द घण्टों में खुलासा करने पर पूर्व विधायक ने थाना अध्यक्ष व उनकी पुलिस टीम को सम्मानित किया है।
सोमवार को पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राना ने नानकमत्ता थाना अध्यक्ष देवेन्द्र गौरव , व उसकी पुलिस टीम के सिपाही नवनीत कुमार, प्रवीन गोस्वामी को तीन दिन पूर्व नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित व्यापारी हरि शंकर किराना स्टोर के गोदाम से हुई तेल के कनस्तर की चोरी का महज पांच घंटों में खुलासा करने व चोरी में पकडे गये तीनों चोरों को जेल भेजने पर पुलिस टीम कोशॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक ने कहा की पुलिस की त्वरित कार्यवही से चोरों को पकडा गया है। जोकि सराहनीय कार्य है। इस मौके पर थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने उपस्थित लोगों से कहा कि नगर के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं ताकि घटना होने पर अपराधी को आसानी से पकड़ा जा सके। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राना, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश गोयल,उमेश अग्रवाल,ओम नारायण राना, विशाल गोयाल, गौरव वर्मा, हरी शंकर अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता :पूर्व विधायक ने चोरी का खुलासा करने पर एसओ देवेंद्र गौरव व दो सिपाहियों को किया सम्मानित । "
एक टिप्पणी भेजें