
पढ़िए: गुमशुदा मोबाइल फोनों को ढूंढकर थाना अध्यक्ष ने लौटाकर लोगों के चेहरो पर लौटाई मुस्कान ।
मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार व प्रवीण गोस्वामी की त्वरित कार्यवाही से 19 मोबाइल फोन बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: गुमशुदा मोबाइल फोनों को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से खोज निकाला , वहीं थानाध्यक्ष ने मोबाइल फोन उनके मालिकों थाने बुलाकर लौटाये।
सोमवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुए 19 मोबाइलों को फोनों को थाने के सिपाही प्रवीण गोस्वामी तथा नवनीत कुमार द्वारा सर्विलांस की मदद से ढूंढ लिया गया। पुलिस ने मोबाइल के मालिकों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाकर उनके मोबाइलों को सौंपते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। तथा हिदायत दी कि अपने मोबाइलों को सावधानी से अपने पास रखें, कहा की कोई मोबाइल फोन अपराध का कारण भी बन सकते हैं। मोबाइल खोने या चोरी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
0 Response to "पढ़िए: गुमशुदा मोबाइल फोनों को ढूंढकर थाना अध्यक्ष ने लौटाकर लोगों के चेहरो पर लौटाई मुस्कान ।"
एक टिप्पणी भेजें