नानकमत्ता: नगर पंचायत चेयरमैन की सूचना पर कस्बा इंचार्ज ने पुलिस के टीम के साथ पहुंचकर पानी में फंसे नगर पंचायत कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकाला।
बुधवार को कस्बा इंचार्ज उपनिरक्षक
लक्ष्मण जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फोन पर नगर पंचायत नानकमत्ता अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने सूचना दी कि नगर पंचायत का एक कर्मचारी विश्वजीत राय पुत्र विमल हीरा निवासी बंगाली कॉलोनी जो डैम के किनारे टचिंग ग्राउंड में ड्यूटी पर था बीती रात हुई बारिश से हुए जल भराव के कारण पानी में फंस गया है। सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण जोशी मय पुलिस फोर्स, आपदा राहत सामग्री के साथ मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत कर्मचारी विश्वजीत राय को लाइव जैकेट और रस्सों की मदद से सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । पुलिस की बचाव टीम में उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, सिपाही प्रकाश आर्य ,महेंद्र सिंह, रणवीर सिंह शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण जोशी ने पुलिस टीम के साथ पानी में फंसे नगर पंचायत कर्मी को सकुशल बाहर निकाला"
एक टिप्पणी भेजें