
नानकमत्ता: अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट के आदेश ठेगे पर ,नोटिस देकर तालाब भूमि से अतिक्रमण नहीं हटा पाया तहसील प्रशासन ।
नायाब तहसीलदार बोले बारिश के मौसम के जाते ही अतिक्रमण पर की जायेगी कार्यवाही।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: उच्च न्यायालय के आदेश को ठेगे पर रखते हुए सरकारी तालाब पर हुए अतिक्रमण को लाल निशान से चिन्हित कर नोटिस देने के चार माह बाद भी तहसील प्रशासन नहीं हटा पाया है।
गौरतलब रहे कि बीती मई 2023 को उप तहसील नानकमत्ता द्वारा नानकमत्ता में सरकारी तालाब भूमि पर किए गये अतिक्रमण को हटाने के लिये यहां अतिक्रमणकारियो को नोटिस देते हुए अतिक्रमण की जद में आने वाले मकानों दुकानों को लाल निशान लगाकर चिन्हित किया गया है। उप तहसील नानकमत्ता द्वारा तालाब भूमि पर अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के भीतर अपना अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था । दिए गए नोटिस में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा जनहित याचिका संख्या 174/2018 मनमोहन सिंह बनाम उत्तराखण्ड राज्य के अनुपालन में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाने का हबाला दिया गया है।परन्तु चार माह पूर्व तालाब भूमि से अतिक्रमण मुक्त कारने को दिए गये नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारी अपने पांव पसार रखे हैं,जो चैन से आराम फरमा रहे है। जिन पर सरकारी नोटिस का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं उप तहसील नानकमत्ता द्वारा अतिक्रमण कारियो पर कर्यावाही अमल में नहीं लाया जाना न्यायालय के आदेशों को ठेगा दिखान साहित हो रहा है।
बारिश का मौसम थमते ही सरकारी तालाब भूमि पर से चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जायेगा।
नानकमत्ता: उप तहसील द्वारा नानकमत्ता में सरकारी तालाब भूमि पर हुए अतिक्रमण मामले में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा जनहित याचिका संख्या 174/2018 मनमोहन सिंह बनाम उत्तराखण्ड राज्य के अनुपालन में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने का नोटिस में हबाला देते हुए अतिक्रमणकारियो को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाए जाने का नोटिस दिया गया है। चूंकि बारिश का मौसम होने के कारण अतिक्रमण पर कार्यावाही रोक रखी थी, बारिश का मौसम थमते ही सरकारी तालाब भूमि पर से चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जायेगा।
नानकमत्ता: उप तहसील द्वारा नानकमत्ता में सरकारी तालाब भूमि पर हुए अतिक्रमण मामले में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा जनहित याचिका संख्या 174/2018 मनमोहन सिंह बनाम उत्तराखण्ड राज्य के अनुपालन में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने का नोटिस में हबाला देते हुए अतिक्रमणकारियो को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाए जाने का नोटिस दिया गया है। चूंकि बारिश का मौसम होने के कारण अतिक्रमण पर कार्यावाही रोक रखी थी, बारिश का मौसम थमते ही सरकारी तालाब भूमि पर से चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जायेगा।
राजेंद्र सनवाल
नायाव तहसीलदार
उप तहसील नानकमत्ता ।
तालाब भूमि को पाटकर अतिक्रमण कारियो द्वारा पक्के मकान का निर्माण कर किया गया है अवैध कब्जा ।
नानकमत्ता: सरकारी तालाब की भूमि को अतिक्रमण की आगोश में लेने वाले अतिक्रमणकारियो में बेचैनी का माहौल दिखने लगा है, जिन्हें अतिक्रमण पर होने वाली कार्यवाही का डर सताने लगा है। कई एकड़ तालाब भूमि को पाटकर अतिक्रमण कारियो द्वारा पक्के मकान का निर्माण कर कब्जा किया गया है।
0 Response to "नानकमत्ता: अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट के आदेश ठेगे पर ,नोटिस देकर तालाब भूमि से अतिक्रमण नहीं हटा पाया तहसील प्रशासन ।"
एक टिप्पणी भेजें