
नानकमत्ता :न्यायालय के आदेश के बाद भी नानकमत्ता के सरकारी तालाब भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त नहीं करा पा रहा प्रशासन ।
अतिक्रमणकारिओ को नोटिस भी दे चुका हैं तहसील प्रशासन ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर में सरकारी तालब भूमि, रास्तों व कुओं को पाटकर किए गये अतिक्रमण को तहसील प्रशासन के द्वारा लाल निशान लगाकर चिन्हित करने के बाद भी अवैध कब्जे के अतिक्रमण पर कार्यवाही ना किया गया है। यहां नगर के बीचों बीच सरकारी तालाब भूमि पर पक्के निर्माण कर किए गये अवैध कब्जो को तहसील प्रशासन अभी तक मुक्त नहीं करा पाया है।
बता दे कि नगर के दहला मार्ग पर राजस्व अभिलेखो में खसरा सख्या 922व 923 में तालाब भूमि दर्ज हैं इस भूमि पर कई अवैध पक्के भवनों के निर्माण के साथ ही अवैध आलीशान भवन बनाए गये हैं। वहीं यहां कई अतिक्रमणकारिओ के द्वारा तालाब भूमि पर अवैध तरीके से बने भवनों को लाखों रुपये में बेचा व खरीदा भी गया है। हाल ही में उप तहसीलदार नानकमत्ता द्वारा यहा तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए माह मई 2023 में एक न्यायालय का हबाला देते हुए अतिक्रमणकारिओ को नोटिस थमाया गया है।बावजूद इसके अतिक्रमण करने वालो के कानों में जूह तक नहीं रेगी है।
गौरतलब रहे कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा नगर के सितारगंज मार्ग तथा खटीमा मार्ग पर स्थित सरकारी रास्ते की भूमि पर बने अवैध पक्के निर्माणों पर लाल निशान लगाकर उन्हें ध्वस्तिकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इतना ही नहीं अतिक्रमणकारिओ द्वारा कुओं को पाटकर उन पर आलीशान भवनों का निमार्ण कर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण को हटाने के लिए न्यायालय द्वारा किए गए आदेशों का यहां तहसील प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से अनुपालन नहीं किया जाना न्यायालय के आदेशों को ताक में रखने के बराबर साबित हो रहा है।
सरकारी तालाब भूमि पर किया गया अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने के लिए न्यायालय के साथ ही सरकारी स्तर पर भी आदेश हैं। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जाएगी, नानकमत्ता के खसरा संख्या 922 व 923 तालाब भूमि को अवैध पक्के अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाएगी, वहीं रास्ते की जमीन पर से अतिक्रमण मुक्त करने को नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है, तथा सड़क की भूमि पर हुए पक्के अवैध निर्माण को लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध अतिक्रमण को रोकने का कोई भी आदेश नहीं है। केवल बारिश के मौसम के करण अतिक्रमण की कार्रवाई रोकी गयी थी।
तुषार सैनी
उपजिला अधिकारी सितारगंज उधम सिंह नगर।
------------------------------------------------------------
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की घोर लापरवाही, गुरुद्वारा मार्ग से नहीं हटा अतिक्रमण ।
नानकमत्ता: नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर पसरा अतिक्रमण को हटाने में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिससे न्यायालय के आदेशों का खुला उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है, यहां अतिक्रमणकारिओ द्वारा इस मार्ग की दोनों दिशाओं की चौड़ाई को संकरी कर देने के साथ ही आवागमन को बाधित किया जा रहा है। परंतु इसके बावजूद भी यहां तैनात अधिशासी अधिकारी के कानों में जूह तक नहीं रेग रही है।
0 Response to "नानकमत्ता :न्यायालय के आदेश के बाद भी नानकमत्ता के सरकारी तालाब भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त नहीं करा पा रहा प्रशासन ।"
एक टिप्पणी भेजें