नानकमत्ता: नगर के केजेएम स्कूल में बालिका दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया है।
शनिवार को केजेएम स्कूल में बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा एनसी से पांच तक के छात्र एवं छात्राएं ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस उपल्क्ष में बालिका दिवस पर सुंदर सुंदर ड्राइंग बनाई गई , एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की गई ,डांसिंग,सिंगिंग,क्रिएटिविटी की, सभी को इसी क्रम में जानकारी देते हुए बताया की आज के युग में बेटी बेटे दोनों में कोई अंतर नही , दोनों ही देश को घर परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है ।कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष चंद्रा जोशी वाइस प्रिंसिपल पियूष गुप्ता ,को–ऑर्डिनेटर हेमा उप्रेती ,ममता पनतोला,लता जोशी,दिव्या जोशी,सविता राय ,नीलम फर्त्याल,दीपा फर्त्याल,किरणदीप कौर,भावना ऐरी,चांदनी रस्तोगी,सोनी रस्तोगी,बसंती सम्मल,अनिता राणा,रश्मि भट्ट व् अन्य स्टाफ मौजूद थे।
0 Response to "नानकमत्ता: केजेएम स्कूल में बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया ।"
एक टिप्पणी भेजें