
नानकमत्ता: अतिक्रमणकारिओ पर मेहरबान क्यू हैं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ,गुरुद्वारा मार्ग पूरी तरह से संकरी ,सड़क पर फैला हुआ है अतिक्रमण ।
नगर में राजस्व विभाग द्वारा लगाए अतिक्रमण पर लाल निशान अतिक्रमणकारिओ ने मिटाए।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: भले ही हाईकोर्ट अतिक्रमण को लेकर कितना भी सख़्त क्यों ना हो लेकिन इसका नानकमत्ता नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। बता दे कि नगर का गुरुद्वारा मार्ग पूरी तरह से संकरी हो चुका है मार्ग पर पक्के निमार्णो का अवैध कब्जा होने के साथ ही सड़क तक फैली दुकाने अतिक्रमणकारिओ के कब्जे में है। वहीं सड़क पर दोनों तरफ लगती वाहनों की लंबी-लंबी कारों से आवागमन बाधित रहने के साथ ही पैदल आने-जाने वाले राहगीरों को भी भारी फजियत का सामना करना पड़ता है।इतना कुछ होने पर भी नगर पंचायत नानकमत्ता अधिशासी अधिकारी अतिक्रमणकारिओ पर कार्यवाही करने के बजाए इसे सरासर नज़र अन्दाज किया जा रहा है। जबकि उच्च न्यायालय अतिक्रमणकारिओ पर सख्त कार्यवाही को शासन , प्रशासन को निर्देशित कर चुका है। नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर फैले अतिक्रमण पर कार्रवाई ना किया जाना न्यायालय के आदेशों की अवमानना होती दिखाई दे रही हैं वहीं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण पर कार्यवाही ना किया जाना मनमानी का संकेत भी वया कर रहा है।
गौरतलब रहे कि उच्च न्यायालय के अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर सख्त आदेश होने के चलते उप तहसील प्रशासन ने राजस्व विभाग कर्मियों से सरकारी रास्ते की भूमि पर बने अवैध पक्के मकानों के अतिक्रमण के साथ ही यहां सरकारी तालाब की भूमि पर किए गए। अतिक्रमण वाले मकानों पर लाल निशान लगाकर उन्हें चिन्हित किया गया था तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने तालाब भूमि पर अतिक्रमणकारिओ को न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए एक सप्ताह के भीतर अपना अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने का नोटिस भी दिया गया था। बता दे कि नोटिस देने के बाद भी प्रशासन तालाब भूमि से अतिक्रमण को हटा तो नहीं सका लेकिन अतिक्रमणकारिओ ने राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण पर लगाए गए लाल निशान को मिटाना शुरू कर दिया है। कुछ अतिक्रमणकारिओ ने तो लाल निशान मिटा दिए है लोगों का मानना है कि निकाए चुनाव की नजदीक के चलते अतिक्रमणकारिओ शासन प्रशासन मेहरबान है।
अतिक्रमण पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे अन्य विभाग ।
नानकमत्ता :नगर में अतिक्रमण पर कार्यवाही अभी तक केवल जिला पंचायत विभाग द्वारा की हैं, जबकि अन्य विभाग कानों में रुई डालकर मानो पहले आप ,पहले आप का गेम खेलते दिखाई दे रहे है, लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही से यहां सडक/ रास्ते की भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।
0 Response to "नानकमत्ता: अतिक्रमणकारिओ पर मेहरबान क्यू हैं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ,गुरुद्वारा मार्ग पूरी तरह से संकरी ,सड़क पर फैला हुआ है अतिक्रमण ।"
एक टिप्पणी भेजें