
पढिए:एसओ कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम संग एक वाहन से गाय भैंस की चर्बी से बने घी के 205 कनस्तर सहित चार आरोपी दबोचे।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 1500 रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: त्यौहारो के सीजन मे गाय भैस कीचर्बी से घी बनाने वाले गिरोह का थाना अध्यक्ष ने छापामार कार्यवाही कर भंडाफोड करते हुए भारी मात्रा में एक वाहन से चर्बी घी के कनस्तर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की कुछ लोग गाय भैंस की चर्बी से बने घी का धंधा करने में लिप्त है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वार्ड नम्बर 18 सिरौलीकला क्षेत्र मे एक गोदाम से छापा मार कार्रवाई करते हुए पिकप वाहन UK06CB-9517 में भर रहे गाय भैस की चर्बी से बने घी के कुल 205 कनस्तर बरामद किये जिसमे से 200 कनस्तर पिकप में व 5 कनस्तर गोदाम से व एक बडे इलैक्ट्रानिक कांटे के साथ बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मौके पर गिरोह के सरगना इकबाल साबरी पुत्र हसमतुल्ला कुरैशी निवासी वार्ड नम्बर 12 थाना किच्छा,नईम कुरैशी पुत्र तालीब हुसैन निवासी वार्ड नम्बर 15 किच्छा, यासीन मलिक पुत्र हनीफ निवासी पीपल साना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद,व मोहम्मद आलम पुत्र असफाख हुसैन निवासी पीपल साना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोगदरऊ,कल्याणपुर,टांडा,चारबीघा , सिरौलीकला आदि स्थानो से गाय भैस की चर्बी अवैध रूप से एकत्र कर चर्बी को गलाकर उसका घी आस पास के दुकानदारो व कुछ नामीगिरामी फैक्ट्रियो को 1000 रूपये प्रति कनस्तर के हिसाब से बेचते है बरामदा चर्बी/घी की कीमत लाखों रुपये की आकी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 272/273/429 व उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/6(1)/11(1)(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,उप निरीक्षक पंकज अपर उपनिरीक्षक प्रताप सुयाल, प्रदीप मुख्य आरक्षी धरमवीर सिंह, सिपाही चारू पन्त , दीपक विष्ट,महेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल है।
0 Response to "पढिए:एसओ कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम संग एक वाहन से गाय भैंस की चर्बी से बने घी के 205 कनस्तर सहित चार आरोपी दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें