
रुद्रपुर: पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट की बरा चौकी पुलिस ने कुख्यात गौमांस तस्कर को मुठभेड में दबोचा।
आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद।
एसएसपी ने पुलिस टीम को 2,000 रुपए के ईनाम की घोषणा की।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: पुलिस टीम ने मुठभेड में कार सवार बदमाश को गौमांस व अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल ने एक मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवं पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में बरा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक पंकज कुमार ने गौ तस्करी की सूचना पर पुराने जिला पंचायत बैरियर बरा पर चैकिगं की तो शहदौरा की ओर से आती एक कार को रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार गौ तस्कर ने पुलिस टीम पर अचानक फायर झोक दिया, पुलिस ने कार सवार बदमाश को सरेन्डर करने को कहा तो उसने पुलिस टीम फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर बदमाश को मुठभेड में दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश के वाहन मारुति ईको सख्या UP25CP3575 से भी करीब 40 किलो गौ मांस बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अहमद पुत्र हसमूद खान बताया हैं जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, दो खोखा 12 बोर,एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। पूछताछ मे अरोपी ने बताया कि वह गौ मांस तस्कर है तथा इससे पहले भी गौ तस्करी के मामलो में जेल जा चुका हूँ। उसने 27 सितंबर 2023 को अपने घर के पीछे गन्ने के खेत में अपने साथी यासिन के साथ मिलकर गौकशी की थी। उसी का माँस उत्तर प्रदेश मे ले जाकर बेचने जा रहा था। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 307/353 व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5/11 (1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
0 Response to "रुद्रपुर: पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट की बरा चौकी पुलिस ने कुख्यात गौमांस तस्कर को मुठभेड में दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें