
खटीमा: नानकमत्ता टुकडी गांव के दो युवको को कोतवाली पुलिस ने 100 नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा।
खटीमा: नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो युवको को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है।
शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खटीमा कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवको को खटीमा बाईपास कुटरी, के पास से नशे के 100 इंजेक्शन के साथ गिरफ़्तार किया हैं । पकड़े गए दोनों युवकों ने पूछताछ में अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ़ जस्सी पुत्र हरदीप सिंह, व कृष्णा सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह ग्राम टुकडी, थाना नानकमत्ता बताया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है।
0 Response to "खटीमा: नानकमत्ता टुकडी गांव के दो युवको को कोतवाली पुलिस ने 100 नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें