
नानकमत्ता: बीती रात अज्ञातों ने लगायी सब्जी की दुकान में आग, पीडित ने पुलिस को दी तहरीर।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: मुख्य चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित सब्जी की दुकान में बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा देने से दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना का पता चलने के बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी संतोष कुमार पुत्र नारायण लाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि उसकी सब्जी की दुकान है,बीती रात करीब 11:30 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी सब्जी की दुकान में आग लगा दी है। आग लगने से दुकान का सामान जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि घटना करने वाले लोगों द्वारा पहले उसके पुत्रों के साथ मारपीट गाली गलौज की घटना की गयी,बाद में उन्हीं लोगों द्वारा उसकी सब्जी की दुकान में आग लगा दी है। पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कुछ लोगों को नाम जद किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाने के उप निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया गया । इधर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "नानकमत्ता: बीती रात अज्ञातों ने लगायी सब्जी की दुकान में आग, पीडित ने पुलिस को दी तहरीर।"
एक टिप्पणी भेजें