नानकमत्ता: मानवीय मिसाल का आईना है नानकमत्ता पुलिस, अज्ञात शव की शिनाख्त ना होने पर किया दाह संस्कार ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: वर्दी में रहकर नौकर करने वाली पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी हैं, बीते दिवस शुक्रवार को गुरुनानक इण्टर कालेज नानकमत्ता के मैदान में एक अज्ञात युवक का शव मिला था , पुलिस ने शव की शिनाख्त ना होने पर उसे पहचान के लिए मोर्चारी में रखवा दिया गया था।
रविवार को पुलिस ने शव की शिनाख्त ना होने पर शव का दाह संस्कार कर दिया। थाने के उप निरीक्षक संजय कुमार ने बताया की जिस अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला था उसकी उर्म करीब 22 से 25 वर्ष तक की प्रतीत हो रही है। जो नेपाल मूल का होना प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने मृतक युवक के परिवार के लोगों के वारे में काफी पता लगाने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल पाया तो तीन दिन बीतने पर शव का दाह संस्कार किया गया है। यू तो अक्सर पुलिस को लेकर लोग तरह तरह की बातों से कयास कसते नज़र आते है लेकिन वर्दी के पीछे की जिम्मेदारियो को समझ पाना थोडा कठिन काम हैं, मानवीय मिसाल को आईना दिखाते हुए नानकमत्ता पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त ना होने पर शव का दाह संस्कार कर मानवीय मिसाल को जिवित रखा है।
0 Response to "नानकमत्ता: मानवीय मिसाल का आईना है नानकमत्ता पुलिस, अज्ञात शव की शिनाख्त ना होने पर किया दाह संस्कार । "
एक टिप्पणी भेजें