-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता:आगामी नगर निकाय चुनाव में सतपाल सिंह गोल्डी हो सकते हैं चुनावी चेहरा।

नानकमत्ता:आगामी नगर निकाय चुनाव में सतपाल सिंह गोल्डी हो सकते हैं चुनावी चेहरा।

निकाय चुनाव की सीट को लेकर हर रोज होता हैं कयासो का बाजार गर्म ।

इस बार किस वर्ग की सीट पर होगा चुनाव इस पर सरकार की लगेगी अंतिम मोहर । 

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता: आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए नगर पंचायत नानकमत्ता में इस बार किस वर्ग की सीट पर सरकार की चुनाव कराने की मंशा है यह भले ही अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन लोकसभा चुनाव होने के बाद से यहां निकाय चुनाव के लिए कशमकश होती दिखाई देने लगी है ,इस बार निकाय चुनाव में खडे होने वाले दावेदारो के नाम सामने आते दिखाई देने लगे है। 
   बता दे कि बीते चुनाव में यहां सामन्य सीट पर चुनाव कराया गया था। वहीं इस वार निकाय‌ चुनाव में अभी तक सरकार की ओर से नानकमत्ता नगर पंचायत पर किस वर्ग की सीट पर चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा इसकी अभी तक कोई घोषणा नहीं की गयी हैं, वहीं लोगों द्वारा अपनी ओर से ही तरह तरह का गणित लगाकर कोई सामान्य,तो कोई पिछडा वर्ग, तो‌ कोई इस वार जाति बाहुल्य होने का हवाला देकर जनजाति की सीट आने के कयास लगाये जा रहे हैं।लेकिन किस वर्ग की सीट पर यहां चुनाव सम्पन्न होगा इस पर तो अंतिम मोहर सरकार की ही लगना तय है। आगामी निकाय चुनाव में चेयरमैन पद पर इस वार समाजसेवी सतपाल सिंह गोल्डी का नाम खासा चर्चा में हैं, निष्पक्ष रुप से लोगों के बीच अपनी खासी पहचान के लिए जाने जाते सतपाल सिंह गोल्डी के चुनाव मैदान में आने से इस बार कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ सकती है।हालांकि यहां उस बार कांग्रेस का वजूद कुछ खासा दिखाई नहीं दे रहा है। बता दे की आगामी निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है, गौरतलब रहे की नगर निकायों में कार्यकाल 2 दिसंबर को समाप्त हो गया था, ऐसे में जब चुनाव की प्रक्रिया संपन्न नहीं कराई जा सकी तो नगर निकायों को प्रशासकों के हवाले कर दिया गया, प्रशासकों का कार्यकाल 6 माह से अधिक नहीं हो सकता इसलिए यह अवधि 2 जून को समाप्त हो रही है लिहाजा चुनाव प्रक्रिया में तेजी लाने के संकेत नजर आ रहे हैं,




0 Response to "नानकमत्ता:आगामी नगर निकाय चुनाव में सतपाल सिंह गोल्डी हो सकते हैं चुनावी चेहरा।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article