
नानकमत्ता: गोशन स्कूल में छात्र परिषद का गठन,जतिन सक्सेना हेड ब्वाय , करनजीत सिंह बने कप्तान।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर के गोशन स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया। विद्यालय प्रबंधक डॉ॰ सुरेश चंद्र जोशी एवं प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल ने दीप प्रज्वलित कर छात्र परिषद गठन समारोह का शुभारंभ किया।
शनिवार को गोशन स्कूल में छात्र परिषद के लिए करनजीत सिंह को स्कूल कप्तान, तो जतिन सक्सेना को हेड ब्वाय चुना गया। वहीं मनीषा कौर को गर्ल स्कूल कप्तान, ख़ुशनीत कौर को हेड गर्ल, वंशदीप सिंह को स्पोर्ट्स कप्तान प्रथम, योगेश सामंत को स्पोर्ट्स कप्तान द्वितीय, प्रदीप सिंह को सांस्कृतिक प्रमुख, आयुष अग्रवाल को अनुशासन प्रमुख एवं हितेश कुमार को स्कूल बैंड प्रमुख बनाया गया। इसी क्रम में सदन कप्तानों में अरावली सदन से भावना चंद, हिमालय सदन से सिमरनजीत कौर, विंध्याचल सदन से ख़ुशदीप कौर, नीलगिरी सदन से पीहू राठौर का चयन किया गया एवं सदन प्रभारियों में अरावली सदन की नीलम कन्याल, हिमालय सदन की सिमरन कौर, विंध्याचल सदन की मीनाक्षी मिश्रा एवं नीलगिरी सदन की मंजु काण्डपाल को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गयी। मंच संचालन सिमरनदीप कौर ने किया। प्रबंधक डॉ॰ सुरेश चंद्र जोशी ने सभी नव-नियुक्त छात्र परिषद के पदाधिकारियों एवं सदन प्रभारियों को उनकी ज़िम्मेदारियों से अवगत करवाया।विद्यालय अध्यक्षा सरोज जोशी ने बताया कि छात्र परिषद में चयन हुए विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा बैच लगाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान सिमरन कौर, शिवदत्त जोशी, नवीन शर्मा, नीरज जोशी, पंकज जोशी, सुनील पुजारी, आदि मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता: गोशन स्कूल में छात्र परिषद का गठन,जतिन सक्सेना हेड ब्वाय , करनजीत सिंह बने कप्तान।"
एक टिप्पणी भेजें