
नानकमत्ता: एकल अभियान के तहत ई टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में नानकमत्ता में ई शिक्षा का किया जायेगा काम।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: अंचल खटीमा के संच नानकमत्ता में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गय।
सोमवार को नगर में स्थित धर्मशाला में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम में अंचल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल द्वारा उपस्थित अतिथियों, समितिजन व कार्यकर्ताओ का अभिवादन करते हुए कहा की नानकमत्ता संच को टैबलेट वितरण के लिए माडल संच चुना गया था । कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय सह अभियान प्रमुख दीप कुमार ने ई शिक्षा के विषय में सभी को जानकारी देते हुए कहा की पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में नानकमत्ता में ई शिक्षा का काम किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह प्रचारक चंद्रशेखर ने एकल अभियान के कार्यों की सराहना की इस कार्यक्रम में नानकमत्ता पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा , आर एस एस के राष्ट्रीय केंद्रीय सह मंत्री व विहिप के वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपाल ,कृष्ण प्रणामी गौशाला सितारगंज के अध्यक्ष सुनील गर्ग , एकल ग्राम संगठन के केंदीय कार्यकारणी सदस्य भुवन चन्द्र पाण्डेय , शांति पाण्डेय , ग्रामोत्थान प्रभारी दिनेश भारद्वाज ,संभाग अध्यक्ष हरीश बजाज , संभाग सचिव लाल सिंह दायमा , संभाग उपाध्यक्ष शैली बंसल , उपाध्यक्ष ठाकुर जितेंद्र सिंह , सचिव गीता गोस्वामी , संरक्षक सुनील रेदानी , अंचल कार्यकारिणी अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे , संच अध्यक्ष हीरा सिंह , संच सचिव केशवर चौरसिया , कार्यकर्ता विभाग के केंद्र प्रमुख मनोहर लाल , अभियान प्रमुख आशुतोष , आरोग्य प्रशिक्षक ममता कोरंगा , प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षिक प्रमुख पूजा , जागरण शिक्षा प्रशिक्षक कुलवीर , ग्रामोत्थान महिला संगठक जया कटियार , संभाग अभियान प्रमुख अरविंद कनौजिया , भगत सिंह राणा , संभाग टोली ,आंचल टोली , संच प्रमुख आचार्य बहने ग्राम समिति उपस्थित रहे l
0 Response to "नानकमत्ता: एकल अभियान के तहत ई टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें