
नानकमत्ता: नगर पंचायत नानकमत्ता का स्वच्छता अभियान, एक बारिश ने खोली स्वच्छता की पोल।
नालियों में जमा गंदगी पानी के साथ उफन कर वाहर आयी।
सफाई नहीं करायी तो नहीं देंगे यूज़र चार्ज ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: नगर पंचायत नानकमत्ता नगर की स्वच्छता का क्या खूब ख्याल रख रहा है, ये यहां की गन्दगी से भरी नालियों के देख कर लगाया जा सकता है।
शनिवार को हुई बारिश ने नगर पंचायत नानकमत्ता की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी, बारिश से उफनाई नालियों में जमा गन्दगी निकलकर वाहर आ गयी , लम्बे समय से चोक नालियों की सफाई ना होने के कारण नालियों में गन्दगी के कारण यहां मच्छर व मक्खियों का घर बना हुआ है। जिससे वार्डवासियो व यहां रहने बाले हर एक व्यक्ति को संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। नगर में भिनभिनाते मच्छरों को देखकर नगर पंचायत नानकमत्ता की इस ओर की जा रही घोर लापरवाही को देखा जा सकता है, जिस कारण लोगों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। यहां के लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत नानकमत्ता के द्वारा स्वच्छता के नाम पर उनसे यूजर चार्ज वसूल किया जा रहा है इसके बावजूद भी नगर पंचायत अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते सफाई कर्मियों द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही बरती जा रही है। नगर पंचायत अधिकारी की अनदेखी के चलते सफाई कर्मचारियों द्वारा समय पर नालियों की सफाई न किए जाने के कारण यहां जमा गंदगी से मच्छर मक्खी पनप रहे हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि यदि समय-समय पर नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मचारियों से नालियों एवं वार्डों की साफ सफाई की व्यवस्था को नहीं कराया जाता है तो वार्ड वासी किसी भी प्रकार का यूजर चार्ज नहीं देंगे।, बता दें कि नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा बर्ती जा रही स्वच्छता अभियान के प्रति घोर लापरवाही का जिले में बैठे आला अधिकारी भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: नगर पंचायत नानकमत्ता का स्वच्छता अभियान, एक बारिश ने खोली स्वच्छता की पोल।"
एक टिप्पणी भेजें