नानकमत्ता: नगर के गोशन स्कूल में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों का दबदबा रहा। विद्यालय के प्रबंधक डॉ॰ सुरेश चंद्र ने बताया कि कक्षा 12वीं के सुखराज ने 90%, तनुजा मांझी ने 89.4% एवं आर्यन गोयल ने 88% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया।
वही कक्षा 10वीं के मनीष शर्मा ने 94%, करन कुमार ने 91.40%, निवेदिता मांझी ने 90.40%, आस्था गोयल ने 89.80%, प्रभजोत सिंह ने 88.80 % अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर डॉ॰ सुरेश चंद्र जोशी, अध्यक्षा सरोज जोशी, प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल, उप प्रधानाचार्य दमनप्रीत कौर एवं समस्त शिक्षागणों ने बधाइयां प्रेषित कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सुनील पुजारी, नवीन शर्मा, शिवदत्त जोशी, नीरज जोशी, सिमरनदीप कौर, विजय नागर, हेम कांडपाल, मीनाक्षी कुमारी, आदि मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता: गोशन स्कूल के छात्र मनीष शर्मा 10वीं के एवं 12वीं के सुखराज सिंह बने टॉपर।"
एक टिप्पणी भेजें