
नानकमत्ता: पार्टी से टिकट नहीं मिला तो नेता जी लड सकते है चेयरमैन का निर्दलीय चुनाव।
निकाये चुनाव में वार्ड तीन से सुखलाल तो वार्ड छह से गौरव वर्मा लड़ेगे सभासद का चुनाव ।
इस वार निकाय चुनाव में चेयरमैन पद से ज्यादा सभासद के लिए भरे जा सकते हैं, पर्चे।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर धीरे धीरे नाम सामने आने लगे है। यहां इस बार चेयरमैन पद के लिए कम बल्कि सभासद के लिए ज्यादा पर्चे भरे जाने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बताते चले कि सरकार ने निकाय चुनाव की अभी घोषणा नहीं की हैं लेकिन यहां निकाय चुनाव की लोगों द्वारा तैयारियां करना शुरू कर दिया हैं, चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ने वाले एक दावेदार ने तो सुबह , शाम लोगों के घरों में जा जा कर अपने पक्ष में चुनावी प्रचार शुरू कर दिया हैं, इतना ही नहीं अपने नाम के पर्चे भी लोगों में बाटे जा रहे है ,जिन पर किसी भी राजनैतिक पार्टी का ना तो चिन्ह छपा हैं ना ही पार्टी का नाम छपा हैं जो लोगों में खासा चर्चा का बिषय भी बना हुआ है, लोगों में बाटे जा रहे पर्चो से लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि किसी भी राजनैतिक पार्टी से टिकट ना मिलने पर इनके द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा जा सकता है।
बता दे कि नगर पंचायत नानकमत्ता में सात वार्ड हैं सभी वार्डों में सभासदो के लिए
अलग अलग वर्ग की सीटे आनी हैं, ऐसे में पिछले चुनाव में आयी सीटों से आने वाली सीटों का अनुमान लगाकर यहां सभासद पद के लिए चुनाव लडने वालो की अब लम्बी कतार से नाम सामने आने लगे है ।निकाये चुनाव में वार्ड तीन से सुखलाल तो वार्ड छह से गौरव वर्मा ने अपने अपने नाम से सभासद का चुनाव लडने की दावेदारी करने की चर्चाएं शुरू कर दी हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: पार्टी से टिकट नहीं मिला तो नेता जी लड सकते है चेयरमैन का निर्दलीय चुनाव।"
एक टिप्पणी भेजें