
नानकमत्ता: नदी किनारे झाड़ियों कि आड़ में चल रही शराब की भट्टी पर पुलिस का छापा।
तीन रबर की ट्यूबों में भरी 150 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।
छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदी किनारे सुलग रही कच्ची शराब की भट्टी पर छापा मार कार्रवाई की तो छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया । पुलिस ने मौके से तैयार शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों को जप्त किया है।
शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की टीम ने प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बूढा खमरिया में देहवा नदी किनारे झाड़ियों की आड़ में चल रही कच्ची शराब की भट्ठी पर छापा मार कार्रवाई करते हुए तीन रबर की ट्यूबों में भरी 150 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं ,छापे की भनक लगते ही शराब बना रहा तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया की फरार अभियुक्त मक्खन सिह पुत्र कश्मीर सिह निवासी ग्राम खमरिया के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/60(2) के तहत अभियोग दर्ज किया है। जो जल्दी ही पुलिस पकड़ में होगा। छापा मारने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार, सिपाही योगेंद्र दत्त शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: नदी किनारे झाड़ियों कि आड़ में चल रही शराब की भट्टी पर पुलिस का छापा।"
एक टिप्पणी भेजें