नानकमत्ता: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस की टीम ने ग्राम नगला तिराहे से कुछ दूरी पर छोटी सुनखरी को जाने वाले रास्ते से एक बाइक पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे शक होने पर पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की तो अपना नाम गुरप्रीत सिंह पुत्र स्व: गोविन्द सिंह निवासी ग्राम नगला बताया जिसकी पुलिस ने तलाशी ली तो जेब से पन्नी में 5.80 स्मैक , व दूसरे ने अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र स्व: बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम नगला जिसकी तलाशी लेने पर लोवर की जेब से पन्नी में 6.50 स्मैक बरामद हुई,। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध नारकोटी धारा 8/21/60 के अभियोग पंजीकरण किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार ,सिपाही अमित देवरानी, कमलेश मेहरा शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ वाइक सवार दो युवको को दवोचा।"
एक टिप्पणी भेजें