
पढिए: चौकी प्रभारी लक्ष्मण जोशी ने 04.25 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया ।
राजीव कुमार सक्सेना
खटीमा : नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरुवार को थाना झनक ईया के अंतर्गत आने वाली चौकी चूका के प्रभारी लक्ष्मण जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत झनकईया पुलिस टीम द्वारा सायक़ालीन चेकिंग के दौरान ऊंची महुवट जाने वाले रास्ते से एक युवक को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इसरार खान पुत्र सुल्तान खान निवासी त्रिदेव कालोनी पकड़िया थाना झनकईया जनपद उधमसिंहनगर बताया है तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 04.25 ग्राम नाजायज स्मैक व स्मैक बिक्री रुपया 4600 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह बॉबी सोनकर निवासी पकड़िया से स्मैक ख़रीदकर लाया था। पकड़े गए आरोपों के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटी धारा 8/21/29 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी लक्ष्मण जोशी, सिपाही दीपक रावल, विनीत कुमार शामिल हैं।
0 Response to "पढिए: चौकी प्रभारी लक्ष्मण जोशी ने 04.25 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया ।"
एक टिप्पणी भेजें