
नानकमत्ता: तीन नये कानून लागू होने पर पुलिस ने लोगों को किया जागरुक ।
ये तीन नए कानून: भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: तीन नये कानूनो के लागू होने पर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर पुलिस ने नये कानून के वारे में चर्चा कर लोगों को जागरुक कर जानकारियां दी ।
सोमवार को देश में तीन नये कानूनों में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू किया गया है। थाना परिसर में कस्बा इन्चार्ज शंकर सिंह बिष्ट एवं उप निरीक्षक संजय कुमार ने यहां आयोजित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक कर चर्चा करते हुए बताया कि अब हर व्यक्ति अपने साथ होने वाले अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है, इसके लिए उसको संबंधित थाने की वेबसाइट ,ईमेल पर जाकर अपनी शिकायत को दर्ज करना है, थाने को शिकायत प्राप्त होने पर तीन दिन के भीतर शिकायतकर्ता को थाने आकर घटना की जानकारी भी देनी होगी। पुलिस ने बताया कि आज कल लोगों से ऑनलाइन ठगी होना आम बात हो गयी, ऑनलाइन ठगी से निपटने के लिए किसी भी अपरिचित व्यक्ति से अपनी ओटीपी साझा नहीं करनी है। वहीं कहा की आज कल सोशल मीडिया पर वॉइस क्लोन बनाकर ठगो द्वारा ठगी का नया जरिया बनाया गया है, ठग आपके परिचित की आवाज हू व हू बनाकर आपको गुमराह कर आपके साथ ठगी कर सकते हैं। बिना पुष्टि के अपनी जानकारी किसी को भी शेयर ना करें। आयोजित बैठक में पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, पूर्व सभासद जितेंद्र सिंह राणा, पूर्व ग्राम प्रधान जरनैल सिंह, हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह लक्की, मक्खन सिंह ,छिन्दर सिंह, सुरेंद्र सिंह जसवंत सिंह सहित आदि मौजूद।
0 Response to "नानकमत्ता: तीन नये कानून लागू होने पर पुलिस ने लोगों को किया जागरुक ।"
एक टिप्पणी भेजें