
नानकमत्ता:पीलीभीत के पुलिस कप्तान ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुद्वारा कमेटी ने शाल व सरोपा एवं गुरुद्वारा साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया,उन्हें यहां प्रबंधन कमेटी के द्वारा सरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे यहां गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे उन्होंने गुरुद्वारा श्री हरिमिन्दर साहिब में दरबार में शीश नवाया तथा पवित्र पीपल साहब की परिक्रमा कर गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। उनके यहां पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से उन्हें गुरुद्वारा प्रधान कार्यालय में शाल व सरोपा एवं गुरुद्वारा साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यहां उनके साथ जनपद पीलीभीत अमरिया के उपजिला अधिकारी अजीत प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, गुरवंत सिंह सोनी, देवेंद्र सिंह ,जसवीर सिंह, सुखवंत सिंह, दिलबाग सिंह , के अलावा स्थानीय पुलिस के थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता:पीलीभीत के पुलिस कप्तान ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया।"
एक टिप्पणी भेजें