
रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट काण्ड का मास्टरमाइंड जोगा सिंह ।
पुलिस ने जोगा के दो साथी गुलजार व नरेंद्र को भी दबोचा।
तीनों के कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी (कंगन , झुमके , पाजेब , अंगूठी तथा तीस हजार की नगदी भी बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर । बीते दिवस सेवानिवृत्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रईस अहमद निवासी नानकमत्ता वार्ड नम्बर तीन के घर में घुसकर लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले दो शातिर बदमाशो को पुलिस ने बीते दिवस गिरफ्तार किया था इस लूट काण्ड में अन्य बदमाश वांछित चल रहे थे। मामले के खुलासे में लगी टीम ने लूट काण्ड में लिप्त लूट के मास्टरमाइंड जोगा सिंह तथा इसके दो साथी गुलजार व नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया हैं, पुलिस ने तीनों के कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी (कंगन , झुमके , पाजेब , अंगूठी तथा तीस हजार की नगदी भी बरामद की है।
गुरुवार को जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया है कि सेवानिवृत कर्मचारी नानकमत्ता वार्ड नंबर 3 के रईस अहमद के घर बदमाशों द्वारा की गई लूट के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन तथा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप रुद्रपुर को सख्त निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया की पुलिस घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
0 Response to "रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट काण्ड का मास्टरमाइंड जोगा सिंह ।"
एक टिप्पणी भेजें