-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

चम्पावत । नानकमत्ता के हिस्ट्रीशीटर  माग सिंह उर्फ मांगू पर रीठा साहिब में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज ।

चम्पावत । नानकमत्ता के हिस्ट्रीशीटर माग सिंह उर्फ मांगू पर रीठा साहिब में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज ।

फरार गैंगस्टर मांगू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दविस जारी।

राजीव कुमार सक्सेना

चम्पावत ।जनपद चम्पावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार  मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गिरोहबंध अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने को सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे ।

       रविवार को थाना रीठा साहिब के थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने बीती तीन फरवरी को चेकिग के दौरान एक आरोपी कुलदीप जोशी उर्फ विजय जोशी उर्फ फरिश्ता पुत्र स्वर्गीय हीरा बल्लभ निवासी खटकना पुल चंपावत को  मोटरसाइकिल UK03CA 7465 के साथ 112 ग्राम हीरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था जिसने पूछताछ में बताया था की वह हीरोइन को उधमसिंहनगर के नानकमत्ता के माग सिंह उर्फ मान सिंह उर्फ मांगू से लाया था । जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।थाना अध्यक्ष द्वारा मामले में तहकीकात को जारी रखते हुए पता लगाया कि आरोपी कुलदीप जोशी जो थाना चंपावत का हिस्ट्रीशीट अपराधी है तथा माग सिंह उर्फ मांगू भी थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इनका एक संगठित गिरोह है जो मादक पदार्थों की तस्करी से धन अर्जित कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते हैं जनपद चंपावत,‌ व  उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ क्षेत्र में हीरोइन की तस्करी करते हैं थानाध्यक्ष रीठा साहब द्वारा उक्त दोनों आरोपियो का गैंग चार्ट तैयार कर  क्षेत्राधिकार एवं पुलिस अधीक्षक  से अग्रसारित कर जिला मजिस्ट्रेट  से अनुमोदित कर दोनों आरोपियो के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया की आरोपी कुलदीप जोशी न्यायिक अभिक्षा में लोहाघाट जेल में बन्द हैं जबकि आरोपी माग सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 

बख्शे नहीं जाएंगे पहाड़ पर नशा फैलाने वाले आरोपी। कमलेश भट्ट ।    

पहाड़ो पर नशा फैलाने वाले नशा तस्करो को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा  ।, थाना रीठा साहिब पुलिस का नशा तस्करो तथा नशे के विरुद्ध अभियान जारी हैं, जल्द ही पहाड़ी क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाया जायेगा। अपने आस पार फैलने वाले नशे के कारोबार की सूचना पुलिस को दे ताकि पुलिस नशा  व उसके कारोबारी पर कारवाई कर सके।

                         कमलेश भट्ट   थाना अध्यक्ष 

                    थाना रीठा साहिब (चम्पावत)



0 Response to "चम्पावत । नानकमत्ता के हिस्ट्रीशीटर माग सिंह उर्फ मांगू पर रीठा साहिब में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article