
नानकमत्ता । केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता । नगर के केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया गया।
बीते शनिवार को नगर के केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विधालय के एमडी कैलाश चंद जोशी द्वारा वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को परीक्षा फल वितरण किये गये जिसमें कक्षा नर्सरी- में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान के पार्थ गुप्ता, अनय चंद , कक्षा एल के जी -में संध्या,जलरूप,महिमा ,अब्बास ,ने प्रथम स्थान, रवनीत ,चिराग,रिया जेठी,निशिका गुप्ता,मनवीर सिंह,शिवांग जोशी,ने द्वितीय स्थान ,अनहद सिंह, प्राची जोशी,शिवानी भट्ट ने तृतीय स्थान ,कक्षा यू के जी- में प्रथम स्थान प्रियांशु , द्वितीय स्थान हिमानी गरकोटी , तृतीय स्थान वेदांशी गंगवार,जसमीत कौर कक्षा एक- में हरजोत कौर , यशु अटवाल ने प्रथम स्थान,काव्य भट्ट, भावना जोशी ,लवली जोशी ने द्वितीय स्थान,अनिका कुमारी,हर्षिका जोशी,अम्बिका गिरी, जपनीत कौर ने तृतीय स्थान ,कक्षा 2- में स्वालेहा फातिमा , अहल खान, द्वितीय स्थान में तमन्ना ,हर्षअग्रवाल,तृतीय स्थान में सूरज जोशी, पीयूष चंद, शौर्य काश्यप, कक्षा 3- में युवराज सिंह,लक्ष्य , अनिका,लक्षित जोशी ,द्वितीय स्थान में प्रतीक बिष्ट, तृतीय स्थान में अर्चना जोशी,पिया विश्वास अभय गुप्ता,हंसिका राणा।कक्षा 5- में प्रथम स्थान गुनगुन राणा ,हर्षित जोशी ,द्वितीय स्थान के अवनीत संधू,मानवी भट्ट ,तृतीय स्थान में दीपक जोशी,आयुष ।कक्षा 4 में - प्रथम स्थान अनहा इमरान खान ,द्वितीय स्थान में गुरनूर ,मयंक,तृतीय स्थान में लवजोत,कक्षा 5 बी में प्रथम स्थान मनीष जोशी, द्वितीय स्थान शाश्वत चंद शुभम मलिक, तृतीय स्थान समीर कुमार,कक्षा 6 में रौनक , लता चेसिर ने प्रथम स्थान,शिवांग कश्यप,कमलजीत कौर ने द्वितीय स्थान, गुरमन कौर ,इशांत राणा,वैभव कश्यप ने तृतीय स्थान।कक्षा 7 में गुरनूर कौर ने प्रथम, दिव्या जोशी ने द्वितीय, आयुष जोशी में तृतीय स्थान ।कक्षा 7 में प्रेरणा कौर प्रथम स्थान, तरनदीप कौर द्वितीय,समरदीप सिंह ने तृतीय स्थान।कक्षा 8 में मोनू अटवाल ,धीरज अटवाल ने प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान में राशि भारती,कल्पना जोशी, तृतीय स्थान में दीक्षा गुप्ता, नवजोत कौर रही।
0 Response to "नानकमत्ता । केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया।"
एक टिप्पणी भेजें